जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की घटना के बाद पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है. एसपी विजय अग्रवाल ने एएसआई कृष्ण कुमार साहू को निलंबित कर दिया है. वहीं थाना प्रभारी संतलाल आयाम को लाइन अचैट कर दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पथलगांव थाना क्षेत्र का है. कार क्रमांक एमपी 18 सी 5319 में गांजा भरा हुआ था. उस भीड़ तक पहुंचने से पहले कार सवार ने एक व्यक्ति को कुचला था, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए भीड़ उसके पीछे भागी. तब कार सवार युवक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी. इतने में ही सामने दुर्गा विसर्जन करने जा रहे भक्तों को कुचलते हुए कार आगे निकल गई.

देखें दर्दनाक VIDEO: दुर्गा विसर्जन करने जा रहे एक दर्जन से ज्यादा भक्तों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 16 घायल, 5 की मौत की खबर! 

जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. आरोपी बबलू विश्वकर्मा (21 वर्ष) और शिशुपाल साहू (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं. छत्तीसगढ़ से पास हो रहे थे. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई कर रही है.

जशपुर हादसा: CM भूपेश और गृहमंत्री ने घटना को बताया हृदयविदारक, दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश, पूर्व CM रमन ने 50 लाख मुआवजा देने की मांग 

बता दें कि जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे ग्रामीणों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया है. इस हादसे में 14 ग्रामीण घायल हैं. 1 व्यक्ति की मौत और 2 लोगों को रेफर किया गया है. कार से कुचलने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ओडिशा से गांजा तस्करी कर दोनों आरोपी मध्यप्रदेश जा रहे थे. पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़ा है.

जशपुर दुर्गा विसर्जन रैली में मातम: 16 से ज्यादा लोगों को कुचलने वाले MP के 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार, देखें हादसे का LIVE VIDEO 

BIG BREAKING: गांजे से भरी तेज रफ्तार कार ने 16 लोगों को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी को किया आग के हवाले… 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus