संतोष गुप्ता, जशपुर नगर. जिले के नव नियुक्त एसपी शंकर लाल बघेल ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग को जिले में और बेहतर किया जाएगा. इसके अलावा मवेशी तस्करों पर पुलिस की पैनी निगाह होगी, ऐसे तस्करों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
बता दें कि राज्य शासन ने 26 दिसम्बर की ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया था, जिसमें जशपुर एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर का ट्रांसफर बेमेतरा करते हुए शंकर लाल बघेल को जिले की कमान सौंपी गई थी. जिले के बार्डर एरिया में नक्सली समस्या के सवाल पर जशपुर के नए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बार्डर एरिया में चौकसी को और बेहतर किया जाएगा, जिससे जिले मे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के अनुरूप काम किया जाएगा.
जिले से लगती है झारखंड की सीमा
बता दें कि जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर लोदाम से आगे शंख नदी के पास झारखंड की सीमा लगती है. इसी प्रकार जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर आरा चौकी से झारखंड का सिमडेगा जिला लगा हुआ है. लगभग 12 साल पहले आरा चौकी को नक्सलियों ने उड़ा दिया था. इस घटना से कई पुलिस के जवान भी घायल हुए थे.
जिले के आठवें आईपीएस हैं बघेल
25 मई 1998 को रायगढ़ से अलग होकर जशपुर नया जिला बना था. आईपीएस बीएस मरावी जिले के पहले पुलिस कप्तान नियुक्त हुए थे. नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल जिले के आठवे आईपीएस अधिकारी हैं. वैसे पिछले 20 सालों में अब तक कुल 15 पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं. निवर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर जब 5 फरवरी 2017 को पदभार ग्रहण किए, उस दौरान वे सीपीएस थे. जशपुर में ही रहते हुए उन्हें आईपीएस अवार्ड हुआ था.