संतोष गुप्ता,जशपुर. आज प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का अपनी पूरी टीम के साथ जशपुर जिले में निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा के लिए आगमन हुआ. जहां दिव्यांग रैन दास ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ जश प्रण हस्ताक्षर अभियान में मतदाता शपथ पर हस्ताक्षर कर मतदान करने का प्रण लिया.

कलेक्टोरेट परिसर में ही जश प्रण हस्ताक्षर अभियान के तहत दिव्यांग रैन दास ने (जिनके दोनों हाथ नहीं है) मतदान करने का प्रण करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अपने पैर से मतदाता शपथ पर हस्ताक्षर किया और जिले के सभी दिव्यांग साथियों से भी शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भी जशपुर के मतदाताओं से 20 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई.