विजय कुमार/जमुई। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह – झाझा रेलखंड पर सिमुलतला के टेलवा हॉल्ट के पास हुई मालगाड़ी दुर्घटना के बाद बहाली कार्य में बड़ी सफलता मिली है। करीब 69 घंटे के गहन मरम्मत एवं तकनीकी परीक्षण के बाद डाउन लाइन पर पहली बार इलेक्ट्रिक धनबाद मालगाड़ी का ट्रायल रन कराया गया और पूरी तरह सफल रहा।
मरम्मत और सुरक्षा परीक्षण
रेल सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के बाद से ही ट्रैक रिपेयर, स्लीपर और रेल लाइन निरीक्षण बैलास्ट सुधार तथा ओवरहेड इलेक्ट्रिक सिस्टम की जांच तेजी से की जा रही थी। सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद ही ट्रायल रन की अनुमति दी गई। सफल परीक्षण से स्पष्ट हुआ कि ट्रैक की मजबूती और विद्युत व्यवस्था सुरक्षित एवं सक्षम है।
अप लाइन पर काम जारी
सफल ट्रायल के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ियों के नियमित परिचालन की संभावना मजबूत हुई है। वहीं अप लाइन पर अभी भी मरम्मत और तकनीकी कार्य जारी है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि पैसेंजर ट्रेन सेवाएं केवल पूर्ण सुरक्षा प्रमाणन के बाद ही बहाल की जाएंगी। इस बीच डाउन लाइन पर कुछ पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। पहली ट्रेन मौज एक्सप्रेस सुबह 9:24 बजे जमुई स्टेशन पहुंची और संबलपुर के लिए रवाना हुई।
हुई थी बड़ी दुर्घटना
गौरतलब है कि बीते शनिवार रात टेलवा हॉल्ट के पास बरुआ नदी पुल के समीप एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी। हादसे में 19 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके चलते अप और डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हो गया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


