आजमगढ़. केबीसी में यूपी के प्रतिभागी ने धाक जमा दी. कौन बनेगा करोड़पति के 15वें एपीसोड में आजमगढ़ जिले के जसलीन ने एक करोड़ का इनाम जीता है. जसलीन की सफलता पर परिजनों व ग्रामीणों में खुशी व्याप्त हो गई है. इनाम जीतने के बाद घर लौटने पर उसका जहां जोरदार स्वागत किया गया तो वहीं जसलीन ने इनाम के पैसों से सबसे पहले अपने कच्चे मकान को पक्का कराने की बात कही है.

जसलीन कुमार मूलरूप से आजमगढ़ जिले के रानी की सराय ब्लाक अंतर्गत आवंक गांव का निवासी है. आंवक गांव निवासी जसलीन साधारण परिवार से है. उसके पिता रामसूरत मोटर मैकेनिक है. जसलीन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर सका और शहर के एक कपड़े के शोरूम पर बतौर सेल्समैन काम करता था. केबीसी में उसका नाम आया तो वह प्रतिभाग करने चला गया.

इसे भी पढ़ें – KBC 15 में पहुंचा जांजगीर का युवक : अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़ के CM पर पूछे सवाल, विवेक की कहानी सुनकर जमकर लगाए ठहाके

15वें एपिसोड में उसने एक करोड़ का इनाम जीता. केबीसी जीत कर घर लौटने पर जसलीन का परिजनों व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. प्रधान जाहिद खान ने कहा कि यह गांव ही नहीं जिले के लिए गौरव का पल है. जसलीन ने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से सामान्य ज्ञान को मजबूत किया. उसने बताया कि केबीसी के एक करोड़ रुपए और सात करोड़ रुपए के सवाल के लिए वह नोटबुक बनाता था.

हॉटसीट तक पहुंचने में उसे 12 साल लग गए. उसने कहा कि वह जनता था कि केबीसी के हॉट सीट पर पहुंच कर ही वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकता है. जसलीन ने बताया कि जब वह मुम्बई केबीसी प्रोग्राम में पहुंचा तो सेट पर तापमान काफी कम था. जिसमें उसे ठंड लग रही थी. उसने यह बात अमिताभ बच्चन को बताया तो उन्होंने अपनी जैकेट उतार कर उसे दे दिया. उसने कहा कि अमिताभ बच्चन से जैकेट मिलना व उनके द्वारा गले लगाए जाने का पल उसके जिंदगी का सबसे अनमोल पल होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक