Most T20 wickets in a calendar year: टी20 क्रिकेट में साल 2025 के खत्म होने से पहले एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का करीब सात साल पुराना कीर्तिमान अब इतिहास बन चुका है। वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

राशिद खान का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर

अब तक एक साल में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम था। उन्होंने साल 2018 में 61 टी20 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 96 विकेट चटकाए थे। इसके बाद कई बड़े गेंदबाजों ने इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचने की कोशिश की, लेकिन कोई भी इसे पार नहीं कर सका।

हालांकि, साल 2025 में जेसन होल्डर ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया। टी20 इंटरनेशनल और घरेलू व फ्रेंचाइज़ी लीग के सभी मैचों को मिलाकर होल्डर ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।

2025 में जेसन होल्डर का शानदार प्रदर्शन

जेसन होल्डर ने साल 2025 में अब तक 69 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 97 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने राशिद खान के 96 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह आंकड़ा 100 विकेट के पार भी जा सकता है।

होल्डर ने साल 2010 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने कुल 351 टी20 विकेट झटके हैं, जिनमें से अकेले 97 विकेट इसी साल आए हैं। यह आंकड़ा बताता है कि 2025 जेसन होल्डर के करियर के बेहतरीन सालों में से एक रहा है।

आईपीएल नीलामी में मिला बड़ा इनाम

जेसन होल्डर के इस शानदार प्रदर्शन का असर आईपीएल नीलामी में भी साफ दिखाई दिया। अगले सीजन के लिए हुई नीलामी में कई फ्रेंचाइज़ियों ने उन पर दिलचस्पी दिखाई और अंत में गुजरात टाइटंस ने 7 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

होल्डर ने आईपीएल में साल 2013 में डेब्यू किया था। अब तक उन्हें 26 मुकाबले खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 189 रन बनाने के साथ-साथ 35 विकेट भी लिए हैं। वह एक प्रभावी गेंदबाज होने के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी करने की क्षमता भी रखते हैं।

गुजरात टाइटंस से बड़ी उम्मीदें

गुजरात टाइटंस को जेसन होल्डर से आने वाले आईपीएल सीजन में काफी उम्मीदें होंगी। उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ ऑलराउंड क्षमता टीम के संतुलन को मजबूत कर सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रिकॉर्ड तोड़ फॉर्म में चल रहे होल्डर आईपीएल में अपनी टीम के लिए किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। टी20 क्रिकेट में बने इस नए रिकॉर्ड ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जेसन होल्डर भले ही सुर्खियों में कम रहते हों, लेकिन बड़े मौकों पर इतिहास रचने का माद्दा जरूर रखते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H