स्पोर्ट्स डेस्क. जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं, पिछले कुछ समय से जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं जिसकी वजह से वो टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह चोट से उबर चुके हैं, और टीम इंडिया में फिर से वापसी के लिए मैदान में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह इन दिनों रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं, और इसके लिए वो एनसीए में नहीं है बल्कि अलग से एक खास ट्रेनर के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.
दरअसल जसप्रीत बुमराह आईपीएल की फ्रेंचाईजी टीम दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत शिवागननम के साथ रिहैब कर रहे हैं.
गौर करने वाली बात तो ये भी है कि रजनीकांत वही हैं जिन्हें इसी साल अगस्त के महीने में भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच पद के लिए नहीं चुना गया था.
खबर ये भी है कि जसप्रीत बुमराह इन दिनों एमसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं जो एक निजी व्यवस्था है, माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह अगले साल के शुरुआत में ही न्यूजीलैंड दौरे से वापसी करेंगे. जहां भारतीय टीम 5 टी-20 मैच, तीन वनडे मैच और 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा.