Asia Cup 2023: भारतीय टीम पिछले कुछ समय से अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान चल रही है. उसके प्रमुख खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), केएल राहुल (KL Rahul) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल चल रहे हैं. हालांकि, आगामी एशिया कप (Asia Cup) से पहले भारतीय टीम और प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. अय्यर और बुमराह के इस टूर्नामेंट के लिए अपनी संबंधित चोटों से उबरने की संभावना है.

बता दें कि, एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा जिसकी मेजाबनी पाकिस्तान कर रहा है. लेकिन, भारतीय टीम के पड़ोसी देश का दौरा नहीं करने के कारण इस बार टूर्नामेंट को पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे. छह देशों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) से पाकिस्तान द्वारा सुझाए गए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिल चुकी है. एशिया कप के पिछले सीजन में तेज गेंदबाज बुमराह हिस्सा नहीं ले पाए थे और भारत टूर्नामेंट को जितने में विफल रहा था.

एक रिपोर्ट के अनुसार,बुमराह ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में ‘हल्की गेंदबाजी’ शुरू कर दी है. फिजियोथेरेपी के लिए एनसीए में मौजूद बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वर्ष घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं. भारतीय तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड में अपनी पीठ की सर्जरी कराई थी. बुमराह के साथी खिलाड़ी अय्यर इस वर्ष फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में कमर में चोट के कारण मैदान से बाहर हो गए थे. इसके बाद उनकी पीठ की सर्जरी हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि एनसीए का मेडिकल स्टाफ अय्यर और बुमराह के सितंबर में एशिया कप में वापसी को लेकर आश्वस्त है.