IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 54 रनों से हराया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर में एडन माक्ररम का विकेट हासिल करने के साथ MI के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पछाड़कर टीम के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।
बता दें कि लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इस दौरान 3 विकेट तो उन्होंने एक ही ओवर में चटकाए। दरअसल, 16वें ओवर में बुमराह ने दूसरी गेंद पर मिलर को आउट किया। फिर पांचवीं गेंद पर अब्दुल समद को बोल्ड कर पवेलियन भेजा जो दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद छठी गेंद पर आवेश खान को बोल्ड किया जो खाता खोले बिना आउट हुए।
बुमराह ने मलिंगा को पछाड़ा
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह अब आईपीएल में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। मलिंगा ने 122 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए 170 विकेट लेने का कारनामा किया था। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 139वें मैच में 174 विकेट झटककर मलिंगा को पछाड़ दिया है। 10 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
MI के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज
174 – जसप्रीत बुमराह
170 – लसिथ मलिंगा
127 – हरभजन सिंह
71 – मिचेल मैक्लेगन
69 – कायरन पोलार्ड
65 – हार्दिक पंड्या
इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे बुमराह
आईपीएल में किसी एक टीम से खेलते हुए अब तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में सुनील नारायण पहले नंबर पर काबिज हैं। सुनील नारायण ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल में 185 मैच खेले हैं, जिसमें वह 187 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं। वहीं इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं, जिसमें उनके नाम 174 विकेट दर्ज हैं।
IPL में 1 टीम से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स) – 187 विकेट
जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) – 174 विकेट
लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस) – 170 विकेट
भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद) – 157 विकेट
ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स) – 140 विकेट
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें