IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है। भारतीय टीम ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की। अब टीम अपने अगले मिशन यानी पांच मैचों की T20I सीरीज (India vs South Africa T20I Series) की ओर आगे बढ़ गई है। इस सीरीज की शुरुआत कटक में 9 दिसंबर से होगी। इस मुकाबले में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक ऐसी बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा जो अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने हासिल नहीं की है। कौन सी है वो उपलब्धि? आइए विस्तार से जानते हैं।
बता दें कि बुमराह ने अब तक 80 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 77 पारियों में कुल 99 विकेट लिए हैं। अगर वह अगले टी-20 मैच में सिर्फ 1 विकेट हासिल करते हैं, तो वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। भारत के लिए अभी तक अर्शदीप सिंह ही टी-20 इंटरनेशनल में 100+ विकेट ले पाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 105 विकेट दर्ज हैं।
टी-20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 105 – अर्शदीप सिंह
- 99 – जसप्रीत बुमराह
- 98 – हार्दिक पांड्या
- 96 – युजवेंद्र चहल
- 90 – भुवनेश्वर कुमार
ऐसा कारनामा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय
गौरतलब है कि बुमराह भारत के लिए अब तक टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में पहले ही 100 विकेट का आंकड़ा छू चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में 52 मुकाबलों की 99 पारियों में उनके नाम 234 विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे में 89 मैचों की 88 पारियों में उनके नाम 149 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में 1 विकेट चटकाते हैं, तो वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन जाएंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


