Jasprit Bumrah Record: जसप्रीत बुमराह ने 2025 के आखिरी दिन इतिहास रचा है. उन्होंने एक ऐसा कमाल कर दिया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज नहीं कर पाया था. यही वजह है कि 2025 उनके करियर के सुनहरे सालों में शुमार हो गया है. आइए जानते हैं बुमराह ने कौन सा खास रिकॉर्ड बनाया है.
Jasprit Bumrah Record 2025: अब इतिहास बन चुका है और दुनिया ने 1 जनवरी 2026 को नए साल का दिल खोलकर स्वागत किया. 2025 में हर किसी की जिंदगी में खट्टी-मीठी यादें रही होंगी. क्रिकेट की दुनिया में भी काफी कुछ देखने को मिला. 2025 खत्म होते-होते टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने वो कमाल कर दिखाया, जो भारतीय टेस्ट तेज गेंदबाजी के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. ये रिकॉर्ड अपने आप में अद्भुत और बेहद खास है. बुमराह उन खास दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट रैंकिंग में कई महीनों तक नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमाए रखा.
दरअसल, जसप्रीत बुमराह इस वक्त पूरी दुनिया में नंबर-1 टेस्ट बॉलर हैं. ICC की ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भी बुमराह के नाम का जलवा है. बुमराह ने नंबर-1 गेंदबाज के तौर पर 2025 को अलविदा कहा. ये लगातार दूसरा साल है जब बुमराह साल के आखिरी दिन तक नंबर-1 बॉलर रहे. इससे पहले 2024 का समापन भी इस दिग्गज ने नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज के तौर पर किया था. इस तरह वो लगातार 2 बार नंबर-1 टेस्ट बॉलर रहते हुए साल का समापन करने वाले भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
बुमराह ने ऐसे रचा इतिहास
दाएं हाथ के जसप्रीत बुमराह से पहले लगातार 2 साल टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में नंबर-1 रहने का कारनामा 2 दिग्गजों ने किया था. पहले थे बिशन सिंह बेदी और दूसरे आर अश्विन. अश्विन 2015 और 2016 में यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं, जबकि बिशन सिंह बेदी 1973 में टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 रहे थे. हालांकि ये दोनों स्पिनर थे, जबकि बुमराह तेज गेंदबाज हैं. इसलिए बतौर तेज गेंदबाज बुमराह ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बने हैं, जिनका लगातार 2 साल तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर कब्जा रहा.
2025 में चटकाए 31 टेस्ट विकेट
चूंकि बुमराह एक मैच विनर हैं, जो हर वक्त अपने कप्तान को विकेट निकालकर देते हैं. उनके खिलाफ रन बनाना किसी भी बैटर के लिए मुश्किल काम है. हालांकि 2025 में बुमराह के आंकड़े उतने खास नहीं हैं, जिसके लिए वो पहचाने जाते हैं. इस साल बुमराह ने कुल 8 टेस्ट खेले और 14 पारियों में 22.16 के शानदार औसत से 31 विकेट निकाले. 3 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल भी किया. अब ये खिलाड़ी नए साल यानी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज दोनों में जलवा दिखाने मैदान पर उतरेगा.
वनडे और टी20 में रैंकिंग सुधारना चाहेंगे बुमराह
जसप्रीत बुमराह इस वक्त दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर हैं. ICC टेस्ट रैंकिंग में बुमराह 879 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 पर काबिज हैं. वहीं वनडे में वो टॉप-100 गेंदबाजों में शामिल नहीं हैं. इस दिग्गज ने आखिरी वनडे 2023 में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. वहीं टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में बुमराह इस वक्त 18वें नंबर पर काबिज हैं. 2026 में बुमराह वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में अपनी रैंकिंग सुधाना चाहेंगे.
कैसा है जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर?
बुमराह तीनों फॉर्मेट के स्टार बॉलर हैं. 52 टेस्ट में वो 234 विकेट ले चुके हैं. 88 वनडे में 149 शिकार किए हैं, जबकि 83 टी20 मैचों में 103 विकेट निकाले हैं. इस खिलाड़ी ने 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और तभी से टीम इंडिया के लिए घातक बॉलर बने हुए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


