Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह…ये नाम इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है. वजह है लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में ऐतिहासिक प्रदर्शन. फिर उसके बाद किया गया वो काम जिसे अब सालों तक याद रखा जाएगा.
Jasprit Bumrah: लॉर्ड्स क्रिकेट का ऐतिहासिक मैदान है. यहां हर एक रन और हर एक विकेट इतिहास बन जाता है. इसी लॉर्ड्स के MCC म्यूजियम में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह एक तरह से ‘अमर’ हो गए हैं. उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली इनिंग में बुमराह ने 5 शिकार किए. जिन स्पाइक्स (जूते) पहनकर बुमराह ने इंग्लैंड की कमर तोड़ी, अब वहीं जूते उन्होंने MCC को दान कर दिए हैं. बुमराह ने यह एक पसंपरा के तहत किया है.
जसप्रीत बुमराह के स्पाइक्स का MCC म्यूजियम की शोभा बढ़ाना ये साबित करता है कि अब बुमराह सिर्फ रिकॉर्ड बुक्स का हिस्सा नहीं रहे बल्कि वो उस क्लब में शामिल हो चुके हैं जहां लिजेंड्स की कहानियां संभालकर रखी जाती हैं. यह परंपरा इंग्लैंड में खास मानी जाती है. जब भी कोई खिलाड़ी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कुछ बड़ा करता है तो उसका बल्ले, जूते या ग्लव्स को MCC म्यूजियम में संभाल कर रखा जाता है. इस तरह अब बुमराह उन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में कुछ खास किया.
कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ा (Jasprit Bumrah)
जसप्रीत बुमराह ने जब लॉर्ड्स टेस्ट में 5 विकेट हॉल लिया तो वो भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा 13 बार 5 विकेट हॉल करने वाले बॉलर बने. उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 12 बार ये कमाल किया था. बुमराह ने विदेशी सरजमीं पर हुए 35 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. कपिल देव ने 66 मैचों में 12 बार ये कमाल किया था.
पहली पारी में गजब की बॉलिंग की, 4 खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड किया
लॉर्ड्स के मैदान पर चल रहे इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में अपने शानदार स्पेल में जिस तरह सीम मूवमेंट, यॉर्कर और बैक ऑफ लेंथ का कमाल दिखाया, वो किसी क्लासिक टेस्ट गेंदबाज की किताब से निकले पाठ जैसे थे. ऐसा मैदान पर बहुत ही कम देखने को मिलता है. बुमराह ने 4 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया, जबकि एक को कैच आउट कराया.
टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर बन चुके हैं Jasprit Bumrah
ये वही जसप्रीत बुमराह हैं, जिनकी टेस्ट क्रिकेट में एंट्री अपेक्षाओं से परे थी. एक सफेद गेंद के विशेषज्ञ माने जाने वाले बुमराह ने जब 2018 में टेस्ट डेब्यू किया तो किसी ने नहीं सोचा था कि कुछ सालों में वो भारत के सबसे भरोसेमंद टेस्ट बॉलर बन जाएंगे. आज 2025 वो टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में शामिल हैं. 47 टेस्ट में उनके नाम 215 विकेट हो चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें