स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुवा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले एक वर्ष से चोटिल चल रहे हैं. पिछले वर्ष एशिया कप और टी20 विश्व कप सहित इस वर्ष जुन में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) फाइनल में भारतीय टीम को उनकी कमी खली. लेकिन, अब अच्छी खबर आ रही है. बुमराह ने खुद अपनी चोट पर बड़ा अपडेट (Jasprit Bumrah Injury Update) देते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में नेट पर गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं. इसका मतलब यह है कि वह इस वर्ष पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) और सितंबर-अक्टूबर में एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

बता दें कि, भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर जो 13 अगस्त को समाप्त हो रही है. इसके बाद हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा (India tour of Ireland 2023) करेगी जहां 18 से 23 अगस्त के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में वापसी के लिए बुमराह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सब कुछ ठीक रहा तो उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम में जगह मिल सकती है. चूंकि, बुमराह को वर्तमान समय में विश्व के शीर्ष तेज गेंदबाजों में शामिल किया जाता है, ऐसे में उनकी मौजूदगी से भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत होगा.

गौरतलब है कि इस वर्ष भारत में वनडे विश्व कप आयोजित होगा. इसके लिए बुमराह काफी महत्वपूर्ण होंगे और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) चाहती है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेले. 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में कई फोटोज हैं, जिससे साफ है कि वह अब अच्छे से रिकवर हो गए हैं और वापसी करने के लिए लगभग तैयार है. बुमराह ने गेंदबाजी शुरू कर दी है. वह एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें