IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। उसे अपने शुरुआती चार मुकाबलों में सिर्फ एक जीत, बाकी तीन में हार का सामना करना पड़ा है। खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है, लेकिन अब मुंबई के फैंस के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। टीम के स्टार और भरोसेमंद गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आखिरकार स्क्वाड में लौट आए हैं!
बता दें कि बुमराह को बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ से फिटनेस की हरी झंडी मिल चुकी है और अब वो एक बार फिर से मुंबई के लिए मैदान में उतरने को तैयार हैं। मुंबई इंडियंस ने भी सोशल मीडिया पर बुमराह की वापसी को लेकर लिखा: “Ready to Roar” — और फैंस का एक्साइटमेंट अब सातवें आसमान पर है।
चोट ने कर दिया था बाहर, अब हैं एकदम तैयार
बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ में चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर रहना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया जा रहा था कि बुमराह 7 अप्रैल को RCB के खिलाफ मैच में शायद न खेल पाएं, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। बुमराह पूरी तरह फिट हैं और आईपीएल के साथ-साथ जून में होने वाली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए फॉर्म में लौटना उनके लिए बेहद अहम है।
जब बुमराह नहीं थे, तो युवाओं ने संभाली थी कमान
बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस ने युवा गेंदबाजों—सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार—को मौका दिया। इन नए चेहरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को अनुभव की भी सख्त ज़रूरत थी, जो अब बुमराह की वापसी से पूरी हो गई है।
बुमराह = मैच विनर
बुमराह साल 2013 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और अब तक 133 मैचों में 165 विकेट झटक चुके हैं। उनकी यॉर्कर्स, डेथ ओवरों में दबाव बनाने की काबिलियत और माइंड गेम्स किसी भी बल्लेबाज़ को चकमा देने में माहिर हैं। उनका आने से मुंबई के गेंदबाजी अटैक में नई धार आएगी।
क्या अब बदलेगी मुंबई की किस्मत?
मुंबई का अगला मुकाबला RCB से 7 अप्रैल को और फिर 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से है। बुमराह की वापसी से ना सिर्फ टीम का बॉलिंग अटैक मज़बूत होगा, बल्कि बाकी खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें