IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त कर घर लौटना चाहेगी।

इस सीरीज में अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज और टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह अब तक खेले गए 4 मैचों की 8 पारियों में कुल 30 विकेट लेकर सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं। अब सिडनी टेस्ट में उनके पास एक साथ 5 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं वे कौन-से 5 रिकॉर्ड हैं।

भारतीय गेंदबाजों द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड

बी.एस. चंद्रशेखर के नाम एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड है। उन्होंने 1972-73 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 35 विकेट झटके थे। वर्तमान में, जसप्रीत बुमराह इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बुमराह अब तक 30 विकेट ले चुके हैं। अगर वे पांचवें टेस्ट में 6 और विकेट लेते हैं, तो यह ऐतिहासिक उपलब्धि उनके नाम होगी।

भारतीय तेज गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड

तेज गेंदबाजों की बात करें तो कपिल देव ने 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ एक सीरीज में 32 विकेट हासिल किए थे, जो भारतीय तेज गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बुमराह इस रिकॉर्ड से केवल 3 विकेट दूर हैं।

भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट:

  • 32 विकेट – कपिल देव बनाम पाकिस्तान, 1979
  • 30 विकेट – जसप्रीत बुमराह बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024*
  • 29 विकेट – कपिल देव बनाम वेस्टइंडीज, 1983
  • 28 विकेट – कपिल देव बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1979

वसीम अकरम को पछाड़ने का मौका

सिडनी टेस्ट में अगर बुमराह 7 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वे SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में 150 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे। इस समय, SENA में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज वसीम अकरम हैं, जिन्होंने 146 विकेट लिए हैं। बुमराह अभी 143 विकेट पर हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 विकेट के करीब

बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 विकेट लेने से केवल 9 विकेट दूर हैं। अब तक वे 441 विकेट ले चुके हैं। इस उपलब्धि के साथ वे अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के बाद 450 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले आठवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नया रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है, जिन्होंने 2001-02 में 32 विकेट लिए थे। बुमराह वर्तमान सीरीज में 30 विकेट ले चुके हैं। उन्हें यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 3 विकेट की जरूरत है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H