IPL 2025: आईपीएल के मौजुदा सीजन में मुंबई इंडियंस को अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है। चोट के कारण वह पहले हफ्ते के मुकाबले मिस कर चुके हैं, और फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, बुमराह की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
बुमराह की वापसी में अभी और लगेगा वक्त
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, BCCI की मेडिकल टीम बुमराह की फिटनेस पर खास ध्यान दे रही है। दरअसल, IPL के बाद जून में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई नहीं चाहता कि बुमराह की चोट और गंभीर हो जाए, इसलिए उनकी वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं की जा रही है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “बुमराह की चोट थोड़ी ज्यादा गंभीर है। मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर न हो। वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह फिट होने में वक्त लगेगा। फिलहाल, उनकी वापसी के लिए कोई तय समयसीमा नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि वह अप्रैल के मध्य तक मैदान में लौट सकते हैं।”
आकाश दीप की भी वापसी में देरी

बुमराह के अलावा, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आकाश दीप की वापसी में भी कुछ समय लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 10 अप्रैल तक फिट हो सकते हैं। एलएसजी के गेंदबाजी आक्रमण को इस समय अनुभवहीन माना जा रहा है, ऐसे में टीम को उनकी वापसी का इंतजार है।
लखनऊ से होगी मुंबई की भिड़ंत
बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस संघर्ष करती दिख रही है। टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर पाई है। अब मुंबई का अगला मुकाबला 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा। देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई का गेंदबाजी अटैक कैसा प्रदर्शन करता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें