स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप (Asia Cup 2023) के बीच गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के मुंबई लौटने की खबर से खेल प्रशंसकों को दु:ख जरूर हुआ होगा, लेकिन भारतीय तेज (Indian fast bowler) के पिता बनने की सूचना ने उनके चेहरे पर खुशियों की मुस्कान बिखेर दी होगी. बुमराह और उनी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) अब एक बेटे के पैरेंट्स बन गए हैं. संजना ने बुमराह से शादी के तीन वर्ष बाद एक बेटे को जन्म दिया है. दोनों की शादी 15 मार्च, 2021 को हुई थी. बुमराह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा कर बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम अंगद (Angad Jasprit Bumrah) रखा है.
बता दें कि, रविवार को ही Jasprit Bumrah बेटे के जन्म के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) से मुंबई (Mumbai) वापस आए थे. वह सोमवार को नेपाल (IND vs NEP) के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज द्वारा साझा तस्वीर में उनके हाथ में संजना और बेटे का हाथ है. उन्होंने लिखा कि हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है. आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे, अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया. हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है, उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते.
गौरतलब है कि बुमराह एशिया कप क्रिकेट के सुपर-4 मुकाबलों के लिए फिर से श्रीलंका जाएंगे. उन्होंने हाल ही में लंबे समय के बाद आयरलैंड दौरे (India tour of Ireland) से भारतीय टीम में वापसी की. आयरलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में मैन ऑफ सीरीज रहे. हालांकि, शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बारिश के कारण रद्द हुए एशिया कप मैच में बुमराह को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन बल्ले से उन्होंने 14 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने 73 वनडे की 72 पारियों में 24.30 की औसत और 4.63 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट चटकाए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें