जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत जनगणना और ओबीसी आरक्षण का मुद्दा गरमा गया है। आज राजधानी में आयोजित जाट महाकुंभ में प्रदेश समेत दूसरे राज्यों से भी जाट समाज के कई नेता शामिल हुए हैं।

इस महाकुंभ में जातिगत जनगणना की मांग की गई वहीं ओबीसी का आरक्षण 21 से बढ़ाकर 27 फीसदी करने की मांग की गई। इसके आलावा महाकुंभ के दौरान राजस्थान में जाट समाज से मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी उठी।

जाट महाकुंभ के दौरान मंच पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे। .

इस आयोजन में कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने मंच से कहा कि राजस्थान में जाट सीएम बनाने की मांग उठाई गई है। डूडी ने आगे कहा कि अभी दो सीट की बात हो रही थी लेकिन मैं कहता हूं कि नंबर वन सीट क्यों नहीं। उन्होंने अपनी बात कहते हुए कहा कि अगर उनकी संख्या 25 फीसदी है तो हमें नंबर वन की सीट से कम कुछ भी नहीं चाहिए।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें