एक्टर सुधीर बाबू (Sudheer Babu) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की अपकमिंग फिल्म ‘जटाधरा’ (Jatadhara) का पोस्टर रिलीज हो गया है. मेकर्स ने हाल ही में दोनों एक्टर्स की एक फोटो शेयर किया है. जिसमें दोनों एक शक्तिशाली योद्धा के अवतार में देखा जा सकता है.

बता दें कि मेकर्स ने अपने इंस्टग्राम पर कुछ देर पहले ही फिल्म ‘जटाधरा’ (Jatadhara) का पोस्टर शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘इंतजार खत्म, जटाधार की पौराणिक कथाओं और दृश्यों से भरपूर इस अद्भुत नजारे के गवाह बनिए. सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा और भगवान शिव की एक झलक पर्दे पर चार चांद लगा देगी. जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा ने एक बार फिर भारतीय सिनेमा को नई परिभाषा दी है. टीजर 8 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

सामने आए पोस्टर में त्रिशूल, गरजते बादल, भगवान शिव की छाया, और सोनाक्षी सिन्हा का रोद्र रूप दिखाई दे रहा है, जो कहानी को और रहस्यमयी बना रहा है. इससे पहले फिल्म का पहला पोस्टर महिला दिवस के दिन शेयर किया गया था. जिसे सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था- ‘इस महिला दिवस पर जटाधरा में शक्ति और सामर्थ्य का एक प्रकाश स्तंभ उभर रहा है.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

क्या है फिल्म में

बता दें कि ‘जटाधरा’ (Jatadhara) एक पौराणिक थ्रिलर है, जिसमें भारतीय पौराणिक कथाओं को रोमांचक दृश्यों और डार्क फैंटेसी के साथ जोड़ा गया है. जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा निर्मित, वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म में शानदार वीएफएक्स देखने को मिलने वाला है. वहीं, फिल्म का टीजर 8 अगस्त, 2025 को रिलीज किया जाएगा.