पवन दुर्गम, बीजापुर– बीजापुर जिले के पहले मेले के साथ जैतालुर मे सोमवार से तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया है. कोदई माता मेले के साथ ही बस्तर में मेलों की शुरुआत भी होती है. शहर से 3 किमी की दूरी पर स्थित जैतालुर गांव में सोमवार को कोदईमाता के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से बड़ी संख्या में पहुंचे व माता के आशीर्वाद लिए. गौरतलब है कि नए वर्ष के साथ ही पहले मेला व मड़ई का आगाज जिले में जैतालुर से होता है.

जैतालुर मेला समिति के सदस्यों प्रभुनाथ भोयर, सुखनाथ भोयर, लक्ष्मण पुजारी जलंधर राणा ने बताया कि इस मेले का आयोजन हमारे पूर्वजों के समय से चला आ रहा है. उन्होंने बताया कि सोमवार को कोदईमाता का श्रृंगार किया गया और उन्हें आभूषण पहनाए गए. जिन भक्तों ने मन्नत मांगी थी और जिनकी मन्नत पूर्ण हुई है. वे भक्त मंगलवार की शाम को मन्नत पूरी होने पर पशुओं की बलि देंगे. तीन दिन चलने वाले इस मेले में मंगलवार का दिन खास रहेगा जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. मेले को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मेला समिति की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. सदस्यों ने आगे बताया कि इस मेले के आयोजन के लिए तीन गांव जैतालुर, इटपाल और मांझीगुड़ा के लोग आपस मे चंदा इकट्ठा कर मेले को सुचारू रूप से चलाते हैं. हालांकि जिला प्रशासन की और से पहले मेले के लिए कोई भी राशि मेला समिति को प्रदान नहीं की जाती.

मेले की महत्ता को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक दिन का अवकाश घोषित किया है. जैतालुर के सरपंच बाकडे़ व सचिव चंद्रशेखर झाड़ी द्वारा एसडीएम को सूचना दे दी गई है. जनपद सीईओ योगेश यादव को भी मेले में स्वास्थ्य सुविधा व पेयजल व वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिए अवगत करा दिया गया है.


एएसपी दिव्यांग लालजी भाई पटेल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस विभाग ने अस्थायी कैम्प बनाया हुआ है. आस पास के इलाकों में जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. इलाकों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाने के पुलिस कई जगहों पर टी पॉइंट बनाकर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग करेगी व वाहनों पर भी पुलिस की नजर बने रहेगी. एक बूथ भी बनाया गया है जिसमें महिला प्रभारी रहेगी जिसमें किसी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना न हो पाए. यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है ताकि कोई दुर्घटना न हो पाए. काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात है.