सत्यपाल राजपूत, रायपुर. पीलिया के बढ़ते प्रकोप पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज बीजेपी पार्षद दल नगर निगम मुख्यालय पहुंचे. पार्षदों ने निगम उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य से अब तक किए कार्यों की सूची मांगी. और नगर निगम द्वारा किए गए दावों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पानी की जांच रिपोर्ट में सत्यता नहीं है. अधिकारियों ने मनमर्जी तरीके से रिपोर्ट तैयार की है.
नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने बताया कि लगातार राजधानी रायपुर में पीलिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसका मुख्य कारण निगम के अधिकारियों को ठहराया है. साथ ही कहा कि जो अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पानी पीने योग्य हो गया है, इसका का कोई सत्यता नहीं है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में अभी पानी खराब है और अधिकारी कह रहे हैं कि पानी पीने योग्य हो गया है. अधिक क्लोरीन युक्त पानी घरों तक पहुंचाया जा रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए हमारे शरीर के लिए बेहद खतरनाक होगा. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि आज हम छह बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपे हैं.
पार्षदों के 6 सुझाव-
- फिल्टर प्लांट के संचालन के लिए जल विभाग के विशेषज्ञ अधिकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए तथा फिल्टर प्लांट की समस्त कार्यवाही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे होनी चाहिए.
- फिल्टर प्लांट के फिल्टर बेड को समय सीमा मे बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिये. इसके साथ ही फिल्टर प्लांट मे फिल्टर बेड की रेगुलर बेकवाश वाट से सफाई की जाए.
- नगर निगम एवं पीएचई विभाग के सामजस्य से पूर्व में सार्वजनिक नलो से लगातार पानी की जांच की जाती थी जिसके कारण तत्काल गंदे पानी की जानकारी प्राप्त हो जाती थी. वर्तमान मे इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया है जिसे चालू किया जाना आवश्यक है।
- खारून नदी के इंटेकवेल की सफाई तथा नाले के गंदे पानी को रोकने के लिए एसटीपी निर्माण की आवश्यकता है. शहर की समस्त पानी टंकियों की निश्चित समय सीमा पर सफाई की व्यवस्था लागू की जाए तथा टंकियों पर तिथि भी दर्ज की जाए.
- शहर के 70 वार्डों में मोहल्ले, कालोनी बस्ती के अनुसार नालियो के अंदर से गुजरने वाली पाईप लाईनों को सूचीबद्ध कर उन्हें नाली से बाहर निकालने की विस्तृत कार्ययोजना एवं बजट की व्यवस्था की जाए.
- भाजपा पार्षद दल उपरोक्त सुझाव एव मांग के अनुरूप आग्रह करता है कि वर्तमान व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक कर भविष्य मे इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए निगम प्रशासन गंभीरता पूर्वक कार्य करें.
पार्षदों का आरोपी निराधार
बीजेपी पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य ने कहा कि जांच रिपोर्ट पर जो सवाल उठाए जा रहे हैं, वो निराधार है, दो-दो लैब से जांच हुई है. और वो जितने भी मांग कर रहे हैं जैसे फिल्टर प्लांट में विशेषज्ञ अधिकारी की नियुक्ति तो हो चुकी है. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी जारी है. 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही फ़िल्टर बैल्ट बदल गया है. टंकियों की सफ़ाई लगातार जारी है. नल कनेक्शन बदले जा रहे हैं. इस तरह पार्षद जितने सुझाव दिए हैं, उसमें उसमें कुछ काम हो चुका है और कुछ हो रहा है.