रायपुर। राजधानी रायपुर में पीलिया अपने पैर पसारता ही जा रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. आज भाठागांव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में कलेक्टर ओ पी चौधरी पहुंचे. बता दें कि इस कॉलोनी में गर्भवती महिलाओं समेत 9 लोगों को पीलिया है. आज कलेक्टर ने कॉलोनी का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीलिया से पीड़ित लोगों का उचित इलाज कराया जाए. साथ ही पीलिया नहीं फैले, इसके इंतजाम भी किए जाएं. लोगों को साफ पेयजल उपलब्ध कराया जाए और जहां पाइप लाइन बहुत पुराने हो चुके हैं, उन्हें बदला जाए. कई जगह पर नालों और गंदगी के बीच से पाइप लाइन गए हैं, कलेक्टर ने उन्हें भी ठीक करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि पिछले दिनों एक गर्भवती महिला की मौत मोवा इलाके में हो गई थी. वहीं एक और महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया था. दोनों मृतक महिलाएं पीलिया से पीड़ित थीं. 2 महिलाओं की पीलिया से मौत के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. इसके बाद कलेक्टर ओ पी चौधरी ने आनन-फानन में आपातकालीन बैठक भी बुलाई थी. इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने पीलिया से प्रभावित इलाकों के लोगों की तत्काल जांच और पीड़ित लोगों के उपचार के निर्देश दिए थे.