कैलाश जायसवाल, रायपुर। राजधानी रायपुर में पीलिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. यहां के मोवा, कापा इलाके में हर घर से पीलिया के मरीज़ मिले हैं. स्वास्थ्य शिविर में इस बात का खुलासा हुआ है. 50 लोग जांच में पीलिया से पीड़ित मिले हैं.
स्वास्थ्य अमले को इलाके में पीलिया से पीड़ित मरीज होने की जानकारी पहले ही मिली थी, लेकिन विभाग का लापरवाह रवैया सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने समस्या को नज़रअंदाज़ कर दिया और केवल हिदायत देकर चले गए.
इधर जब इलाके में मरीज़ों की हालत बिगड़ गई, तो आज निगम का अमला और स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची है. बताया गया कि गंदा पानी पीने की वजह से लोगों को पीलिया हुआ है. गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से नालों में पीने का पानी बेहद गंदा आ रहा है, जिसे पीकर लोग बीमारी के शिकार बन रहे हैं. फिलहाल नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां मरीज़ों की जांच और बीमारी को रोकने के उपाय में लगा हुआ है.