कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव स्थित जारा कूलर की दुकान में रात में आग लग गई. आग की लपटों से पूरी दुकान घिरी हुई पाई. इस पर मौके पर पहुंचे दुकान मालिक सिराज सिद्दीकी ने तुरंत दुर्घटना की सूचना डायल 112 और फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था.
अपने सारे माल के राख में तब्दील देखने के बाद दुकान मालिक सिराज सिद्दीकी का कहना है कि कल ही रात में आगामी सीजन के लिए उन्होंने करीब 15 लाख रुपये के कूलर पार्ट्स का सामान मंगवाया था. कुछ पैसे लोन लिए थे कुछ उधार सामान आया था.
इसे भी पढे़ं : पैसों के चलते फिर खामोश हुई एक जिंदगी : हमलावरों ने पहले पिलाई शराब, फिर ईंट और डंडे से वार कर किया अधमरा, इलाज के दौरान शख्स की मौत
सिराज ने बताया कि जब वे घर पर पहुंचे तो दुकान के अगल-बगल रहने वाले पड़ोसियों ने उनको सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है. उन्होंने यह भी बताया कि दुकान में स्थित कैश काउंटर में रखा हुआ लगभग एक लाख नगद भी खाक हो गया है. काउंटर में रखे हुए अन्य प्रपत्र और सामान की सारी रसीदें जलकर खाक हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


