कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. मछलीशहर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व मे निकली स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में होम्योपैथ की डिग्री पर अंग्रेजी दवा से इलाज करने वाले डॉक्टर का अस्पताल सील कर दिया गया है. अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था. जिसके खिलाफ पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
शुक्रवार को दोपहर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, तहसीलदार राजीव रंजन कश्यप और सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अजय सिंह, डॉ. अमरीश अग्रहरि और फार्मासिस्ट मानसिंह के साथ कुलवंती चिकित्सालय चाइल्ड एंड मदर केयर सेंटर पर पहुंचे. अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि वहां डॉक्टर एक महिला और बच्चे का इलाज कर रहे थे. उनसे टीम के अधिकारियों ने डिग्री मांगी तो डॉक्टर बीएचएमएस की डिग्री दिखाई.
इसे भी पढ़ें : यूपी और बिहार के छात्रों की बल्ले-बल्ले! दीपावली से छठ पर्व तक 12 दिन बंद रहेंगे स्कूल
अस्पताल में अंग्रेजी दवा का इलाज में उपयोग करते पाया गया. मौके पर मेडिकल स्टोर में भी अंग्रेजी दवा मिली. लेकिन अस्पताल रजिस्टर्ड नहीं मिला. इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने अस्पताल को सील करवा दिया. डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और स्पष्टीकरण देने का भी निर्देश दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें