कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जफराबाद थाना क्षेत्र के माधव पट्टी गांव में डंडे और ईंट से मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि माधव पट्टी गांव के रहने वाले गुरु प्रसाद यादव बुधवार को कजगाव बाजार में बैठे हुए थे. उनके साथियों ने उन्हें शराब पिलाई और अपनी बाइक पर बैठकर माधव पट्टी में ही स्थित रेलवे लाइन के फाटक के पास ले गए. जहां आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने डंडे और ईंट से मारकर गुरू प्रसाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. यहां से घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के करीब आधे घंटे बाद गुरु प्रसाद की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि करीब एक साल पहले पैसे के लेनदेन को लेकर हमलावरों से कुछ विवाद हुआ था.

इसे भी पढ़ें : सरकारी दुकानें भी महफूज नहीं : अनाज की बोरियां उड़ा ले गए चोर, गश्त कर रही पुलिस टीम चोरों को पकड़ने में रही नाकाम

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विश्वनाथ प्रताप सिंह समेत टीम घटनास्थल पर पहुंची. एसपी सिटी ने बताया कि इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. दूसरी तरफ पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.