कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. शाहगंज नगर से सटे कौड़िया गांव में एक दुखद घटना सामने आई. जहां मानसिक पीड़ा से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान अरविंद यादव (40) पुत्र रामचेत यादव के रूप में हुई है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

परिजनों के अनुसार अरविंद यादव काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे. शुक्रवार की शाम वो घर में अकेले था, इसी दौरान उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने दरवाजा खोला तो वह फंदे से लटका मिला. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

इसे भी पढ़ें : मासूम को ले गया काल : घर के पास खेल रहे बच्चे को बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, मामा ने की आरोपी की शिनाख्त

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया.