जौनपुर। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे उनकी सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार की शाम को एक विवाहिता ने गांव के ही दो व्यक्तियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मायावती का एक तीर से दो निशाना साधना, कहीं भविष्य की रणनीति तो नहीं ?

मिली जानकारी के अनुसार, बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता शनिवार की देर शाम कजरी खेलने के लिए बगल के गांव जा रही थी। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई और वे उसे ढूंढने निकले। काफी खोजबीन के बाद, परिजनों ने महिला को गांव से करीब 500 मीटर दूर सरकारी शराब की दुकान के पास बदहवास हालत में पाया। इसके बाद रात करीब 12 बजे पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाहिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घोर कलयुग… गाय के साथ गंदी हरकत करा रहा था युवक, लोगों ने पकड़कर की धुनाई

घटना के बारे में बताया गया कि विवाहिता के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिससे अंदेशा है कि आरोपियों ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर सामूहिक दुष्कर्म किया। इस संबंध में सीओ मड़ियाहूं उमाशंकर सिंह ने बताया कि विवाहिता ने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है, और उसकी तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m