कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछ कुछमुछ गांव में रविवार की रात पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने उस वक्त दुखद मोड़ ले लिया जब विवाद से दुखी पत्नी अपने कमरे में फांसी पर झूल गई. रात में ही परिजनों को घटना का पता चलने पर मायके और पुलिस को सूचना दी.

गांव निवासी जय हिंद यादव की शादी करीब 15 साल पहले मंजू यादव निवासी अस्धीरपुर थाना तरवां आजमगढ़ से हुई थी.
परिजनों के अनुसार जय हिंद यादव गांव में छोटी सी दुकान चलाता था और पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. रविवार की रात भी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिस पर गुस्सा होकर पत्नी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और खाना खाने भी बाहर नहीं आई.

इसे भी पढ़ें : नीले ड्रम वाली मुस्कान बनी मां: दूसरी बेटी को दिया जन्म, आज ही पति सौरभ का था जन्मदिन

रात लगभग 11 बजे मंजू की बेटी नंदिनी यादव जब उसे बुलाने गई और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो खिड़की से झांक कर देखा. तब वह छत में लगे कुंडे में रस्सी के सहारे फांसी पर झूल रही थी. शोर मचाने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतार लिया. नंदिनी ने ही फोन कर अपने ननिहाल में सूचना दी. जिसके बाद रात में ही मायके से भी परिजन पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.