कृष्ण कुमार, जौनपुर. केराकत कोतवाली क्षेत्र के हुरुहुरी गांव में स्थित पेट्रोल पंप के करीब वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय उर्फ नाटे निवासी शेखजादा मोहल्ला के रूप में हुई. मृतक संजय केराकत नगर पंचायत कार्यालय में कर्मचारी के रूप में तैनात था.
परिवार के साथ एमआरएस सेंटर हुरुहुरी में रहता था. शनिवार की रात लगभग 10 बजे हुरुहुरी से नगर पंचायत कार्यालय जा रहा था. जैसे ही सड़क पर पहुंचा तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही संजय सड़क के किनारे जा गिरा और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर की आवाज सुन जब तक लोगों की भीड़ इकट्ठा होती कि मौका देख चालक वाहन समेत फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : पीछे से आई मौतः बाइक सवार 2 श्रमिकों को तेज रफ्तार ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें, घटना जानकर दहल उठेगा दिल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. मृतक के पास दो बेटे सोनू, यश और दो बेटी संजना और पायल हैं. मृतक की पत्नी रोशन का करुण क्रंदन सुन मौजूद लोगों की आंखें भर आई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


