बॉलवुड के बेहतरीन कलाकार Satish Kaushik अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने ऐसे कई यादें दे दी हैं, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. 9 मार्च को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. Satish Kaushik का ऐसे असमय जाने से हर किसी को गहरा धक्का लगा है. परिवार वाले ही नहीं बल्कि उनके साथ काम करने वाले भी उन्हें आज ही याद करते हैं. जावेद अख्तर ने भी सतीश कौशिक की याद की और भावुक हो गए.

हाल ही में जावेद अख्तर ने सतीश कौशिक को याद करते हुए कहा की उनकी कहानी अधूरी रह गई. असमय कौशिक का जाना, आज भी विश्वास नहीं होता की वह इस दुनिया में और हमारे बीच नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने सतीश कौशिक के कंपनी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा की. मुझे इस बात का बहुत ही दुख है कि उनकी कहानी पूरी नहीं हो पाई. उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर अपना हाल ही में करियर शुरू किया था और उन्हें लखनऊ से पूरा समर्थन मिल रहा था. अगर वह दो-तीन साल तक और होते, तो मुझे भरोसा है कि उनकी कंपनी 150-200 करोड़ तक पहुंच जाती’.

एक मंझे हुए कलाकार थे Satish Kaushik

Satish Kaushik की एक्टिंग आज भी लोगों को हस्ती और रुलाती है. उनकी फिल्म देख आज भी वह जीवंत हो उठते हैं. उन्होंने 1981 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘चक्र’ से की थी, जिसमें उन्होंने बूट पॉलिश करने वाले शख्स का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने जाने भी दो यारो, वो सात दिन, मासूम, मंदी, मिस्टर इंडिया, राम लखन, प्रेम प्रतिज्ञा जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए.