मुंबई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद Shashi Tharoor अपनी अंग्रेजी भाषा को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, अब हाल ही में उन्हें हिंदी को लेकर भी ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है. सांसद Shashi Tharoor ने अपने ट्विटर पर एक अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक हिंदी गाना गाते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन उनके उच्चारण पर गीतकार Javed Akhtar ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.

बता दें कि सांसद Shashi Tharoor ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के लिए दूरदर्शन श्रीनगर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मुझे सदस्यों के लिए गाने के लिए राजी किया गया था. पूर्वाभ्यास और शौकिया लेकिन आनंद लें.”

इसे भी पढ़ें – जाने कौन है ये क्यूट बच्चा, जिसे लोग स्टार किड तैमूर खान से कर रहे कंपेयर …

Javed Akhtar ने दिया ऐसा रिएक्शन 

इसके बाद Javed Akhtar ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, “वाह! हमारे पास हिंदी में भी लगभग एक ही गाना है.” शशि थरूर हिंदी शब्दों का उच्चारण ठीक से नहीं कर पाए थे, जिसके बाद Javed Akhtar ने यह प्रतिक्रिया दी. इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बता दें कि ‘एक अजनबी हसीना से’ गाना साल 1974 की फिल्म अजनबी का हिस्सा था. यह गाना सुपरहिट साबित हुआ था.

इसे भी पढ़ें – HBD Radhika Apte : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहती हैं एक्ट्रेस, ये है वजह … 

गौरतलब है कि हाल ही में Javed Akhtar ने RSS की तुलना तालिबानियों से की थी. उन्होंने कहा था, ”जिस तरह तालिबान एक इस्लामी देश बनाना चाहता है, तो ऐसे लोग भी हैं जो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं. ये सभी लोग एक जैसी विचारधारा के ही हैं, भले ही ये मुसलमान हों, ईसाई हों, यहूदी हों या हिंदू हों. तालिबान बर्बर है और उसका निंदनीय है. लेकिन जो लोग बजरंग दल, RSS और VHP जैसे संगठनों का समर्थन करते हैं, वो सब एक तरह के ही हैं.”