प्रयागराज. बीजेपी नेता नुपुर शर्मा का पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान सामने आने के बाद प्रयागराज में हिंसक घटनाएं हुईं थी. प्रयागराज हिंसा के तथाकथित आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप की पत्नी के घर को दो दिन पहले बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. योगी के बुलडोजर वाली कार्रवाई के बाद दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन हुआ. उसी समय से हिंसा के तथाकथित आरोपी जावेद पंप की बेटी आफरीन फातिमा सुर्खियों में आई. तब से लोग उसका अता-पता ढूंढ रहे हैं.
सोशल मीडिया और इंटरनेट सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा तलाश आफरीन फातिमा की हो रही है. आफरीन के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा हासिल करना चाहते हैं. खासकर न्यूज एजेंसियां तो आफरीन तक पहुंचने के लिए बेताब है. जेएनयू में पढ़ने वाली उसी आफरीन फातिमा ने अब अपने लोकेशन का खुलासा कर दिया है, लेकिन चौंकाने वाली बात है कि उसने ट्विटर पर खुद की लोकेशन लिंचिस्तान बताई है.
इसे भी पढ़ें – जावेद के घर पर बुलडोजर चलाना पूरी तरह से गैरकानूनी, हाईकोर्ट के पूर्व जज ने दी प्रतिक्रिया
जावेद पंप की बेटी आफरीन फातिमा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट और मास्टर ऑफ आर्ट कर चुकी हैं. आफरीन फातिमा जेएनयू स्कॉलर हैं. दिल्ली में हुए CAA और NRC के विरोध प्रदर्शनों में आफरीन फातिमा के जंतर-मंतर और शाहीन आग में दिए गए विवादित भाषण काफी वायरल हुए थे. शाहीनबाग में आंदोलन के दौरान भी आफरीन फातिमा JNU से लेकर इलाहाबाद तक सक्रिय रही थीं. साथ ही आफरीन हिजाब बैन के दौरान भी काफी मुखर रही थीं. JNU की छात्रा आफरीन ने हिजाब बैन के दौरान साउथ इंडिया में कई शहरों का दौरा कर प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था. जावेद पंप की दो बेटियों में से बड़ी बेटी का नाम आफरीन फातिमा है.