Jawaharlal Nehru death anniversary: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

राज्यपाल और नीतीश कुमार ने मंगलवार को यहां नेहरू पार्क, पुनाईचक स्थित पंडित नेहरू के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया, जहां शोक सलामी दी गई और मौन धारण किया गया.

Jawaharlal Nehru death anniversary: गौरतलब है कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज पुण्यतिथि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

ये भी पढ़ें- 6 तारीख को भोज खाना है…खान सर ने रचाई गुपचुप शादी, जानिए किसने चुराया उनका दिल? 2 जून को पटना में होगा रिसेप्शन