पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के दो और जीआरपी के एक जवान की सतर्कता से रेलवे पटरी पार कर रही दो महिलाओं की जान बच गई। तीनों आरक्षक महिलाओं के लिए देवदूत बनकर आए। रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पटरी पार कर रही दोनों महिलाओं को बचाया गया।

दरअसल पूरा मामला 19 दिसंबर का है। जिसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने ऑफिशयल अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही आरपीएफ-जीआरपी के जवानों की तारीफ भी की है। जारी 29 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 की तरफ से दो महिलाएं पटरी पार कर प्लेटफार्म क्रमांक 1 की ओर आ रही हैं, तभी सामने से उसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी (ट्रेन) आते दिख रहीं है। प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ (RPF) के आरक्षक विनोद कश्यप, अमित अवस्थी और जीआरपी के आरक्षक राकेश पाल ने तत्परता दिखाते हुए दौड़ लगाई और दोनों महिलाओं को पटरी से प्लेटफार्म पर चढ़ाया। जिससे उनकी जान बची।

भारतीय रेलवे मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट करते हुए सुरक्षा ही सर्वोपरि के स्लोगन भी लिखा है। कैप्शन में लिखा कि “सुरक्षा ही सर्वोपरि। मप्र के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) रेलवे स्टेशन पर सतर्क आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने पटरी पार कर रहीं दो बुजुर्ग महिलाओं की जान बचाई। कृपया एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सदैव फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें।

Read More: बच्चों को Santa Claus की ड्रेस पहनाने पर बवाल: ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल में किया हंगामा, बोले- ये संतों की भूमि है, सांता की नहीं..

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virusछत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक