बेंगलुरु। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को ऐलान किया कि देश के सीमावर्ती इलाकों में तैनात जवानों को साल में 100 दिन अपने परिवार के साथ या मुख्यालय में रहने का मौका मिलेगा.

गृहमंत्री अमित शाह ने बेंगलुरू के देवनहल्ली में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सैनिक अपने परिवार के साथ या मुख्यालय में 100 दिनों तक रहने का अवसर देने के ध्येय से रोस्टर तैयार करने की जानकारी दी.

गृह मंत्री ने कहा कि सैनिकों का तनाव और तनाव कम हो जाएगा. यह एक कठिन काम है, मैं समझता हूं. लेकिन, मेरा मानना है कि मानवीय दृष्टिकोण से इसे किया जाना चाहिए. उन्होंने आईटीपीबी के जवानों को आश्वासन दिया कि चुनाव से पहले सरकार इस संबंध में योजना बनाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सैनिकों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कल्याण के लिए समर्पित है.