Jawan : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) के लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना लिए फिल्म बेहद कम समय में इतनी पॉपुलर हो गई है कि उसने बॉक्स ऑफिस पर खुद की अलग धाक जमा ली है. फिल्म को रिलीज हुए करीब 10 दिन हो गए हैं इन 10 दिन में इसकी कमाई पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है लेकिन अब एक बार फिर से फिल्म ने जोर पकड़ लिया है.
खबर के अनुसार, फिल्म में 9वें दिन 11.57 पर्सेंट की गिरावट के साथ फिल्म ने 19.1 करोड़ का बिजनेस किया था. लेकिन वहीं 10वें दिन यानी दूसरे शनिवार ‘जवान’ की कमाई में जबरदस्त जंप देखने को मिला है. फिल्म की 10वें दिन की कमाई में 61 पर्सेंट से अधिक की बढ़त हुई है. एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ ने पहले हफ्ते में 389.88 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 9 दिनों में यह वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस अकड़ों के अनुसार यह समझ आ रहा है की हर वीकेंड पर लोग इस फिल्म को देखने थिएटर पहुंच रहे हैं.
शाहरुख का चला जादू (Jawan)
आपको बता दे कि लंबे समय बाद किंग खान के स्क्रीन में वापस आने पर फैंस बेहद खुश है. पठान के बाद अब जवान को भी लोगों ने सिर आंखों पर बिठाया है. वही अब एक्टर की अगली फिल्म डंकी को लेकर भी लोगों का खास उत्साह देखने को मिल रहा है. इन तीनों फिल्मों के अगर बात की जाए तो शाहरुख खान का सभी में अलग-अलग किरदार देखने को मिला है. शायद यही वजह है कि लोग उनकी फिल्मों को देखना सिनेमा घर में नजर आ रहे हैं.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें