पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. धुर नक्सल प्रभावित इलाके में जवानों ने अभियान के तहत दो अलग-अलग इलाके से तीन नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. कटेकल्याण पुलिस ने परचेली के बोरपदर से घेराबंदी कर देवा मड़कामी और वेट्टी जोगा गिरफ्तार किया है. वहीं कुआकोंडा पुलिस औऱ सीआरपीएफ ने एक नक्सली भीमा करटाम को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए माओवादी पीछले कई वर्षों से नक्सली संगठन से जुड़कर ग्राम मुनगा चिकपाल एवं मारजूम क्षेत्र में सक्रिय होकर काम कर रहे थे. 17 अक्टूबर जिला सुकमा थाना तोंगपाल के मारजूम क्षेत्र में माओवादी की उपस्थिति पर डीआरजी दंतेवाड़ा सीआरपीएफ 195 बटालियन एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी के सर्चिंग पर रवाना हुई थी जिन पर गिरफ्तार माओवादियों देवा मड़कामी और वेट्टी जोगा द्वारा अपने अन्य माओवादी साथियों के साथ मिलकर पुलिस को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से ग्राम मुनगा के नाला के समीप प्रेशर बम लगाया था. जिसकी चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया था.
वहीं गिरफ्तार माओवादी भीमा करटाम को कुआकोंडा पुलिस औऱ सीआरपीएफ ने घेराबंदी कर पकड़ा है. ये नक्सली ग्राम मैलावाड़ा कलारपारा बस्ती पुल के पास पुलिस गाड़ी को में विस्फोट कर हत्या करने की घटना में शामिल था. इस घटना में सीआरपीएफ के 7 जवान शहीद हो गए थे. साथ ही मोखपाल जरीपारा पुल निर्माण कार्य में लगे मिक्चर मशीन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था.
इसके अलावा ये नक्सली माओवादियों के लिए संत्री ड्यूटी करना, रोड खोदना, गांव वालों को माओवादियों द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाना, माओवादियों के लिए भोजन व्यवस्था करने का काम में शामिल रहता था.