Punjab News. एक बार फिर पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में दाखिल होने की नाकाम कोशिश की. जानकारी के मुताबिक बीएसएफ (BSF) जवानों ने सीमा पर दो जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ (BSF) सेक्टर गुरदासपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घने कोहरे के बीच बुधवार रात पाकिस्तानी ड्रोन ने दो जगहों पर भारतीय बॉर्डर में घुसने की कोशिश की थी. हालांकि भारतीय जवानों ने ये पाक के इस नाकाम मंसूबे को हर बार की तरह नाकाम कर दिया.
क्षेत्र में जांच जारी
बताया जा रहा है कि बीएसएफ की 89 बटालियन की पीओपी शाधावाली और बीएसएफ की 113 बटालियन की पीओपी कसोवालों फॉरवर्ड के जवानों भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग और रोशनी वाले बम छोड़े गए. बीएसएफ और डेरा बाबा नानक की पंजाब पुलिस की ओर से संयुक्त सर्च अभियान चलाकर क्षेत्र की जांच की जा रही है.
बॉर्डर के जरिए फेंका था नशीला पदार्थ
बता दें कि पाकिस्तान लगातार किसी ना किसी तरह से भारत में घुसने का नाकाम प्रयास करता रहता है. कभी सीमा पार से नशे का सामान पहुंचाती है. बीते दिनों ही पाकिस्तान की ओर से नशीला पदार्थ भारतीय सीमा में फेंका गया था. जिसकी जांच की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक