पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा. जिले के कुआकोंडा पुलिस और बड़े गुडरा CRPF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 1 लाख रुपए के इनामी नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी का CNM अध्यक्ष लक्ष्मण करटामी उर्फ पांडा को गिरफ्तार किया गया है. जवानों ने इसे बड़े गुडरा सुरनार के जंगल में सर्चिंग दौरान गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार नक्सली लक्ष्मण करटामी उर्फ पांडा के मैलेवाड़ा ब्लास्ट, हल्बारास आगजनी, हत्या जैसी बड़ी घटनाओं में शामिल होने का पुलिस दावा कर रही है. मैलेवाड़ा ब्लास्ट में 7 सीआरपीएफ जवानों की शहादत हो गई थी. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.
गिरफ्तार माओवादी इन अपराधों में था शामिल…
- 25 सितंबर 2014 को थाना कुआकोण्डा से DEF, STF, CAF का संयुक्त बल के नक्सली गश्त सचिंग से वापस आते समय ग्राम टेटम और एटेपाल के बीच कच्ची सड़क पर पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से टिफिन बम ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल था.
- 30 मार्च 2016 को ग्राम मैलावाड़ा बस्ती किनारे रोड में लैण्डामाईन्स ब्लास्ट करने की घटना में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के 07 जवान शहीद हुए थे.
- 26 फरवरी 2017 के रात्रि को ग्राम पंचायत मोखपाल जरीपारा में मिक्चर मशीन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने घटना में शामिल था.
- 10 जून 2018 के रात्रि करीबन 7 बजे ग्राम हल्बारास तालाब का बण्ड रिपेयर का कार्य में लगे मिक्चर को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने की घटना शामिल था.