आशुतोष तिवारी,जगदलपुर. बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 5 जवानों की शहादत खाली नहीं जाएगी. माओवादी आदिवासियों को गरीब रखना चाहते हैं, उनका विकास करना नहीं चाहते, लेकिन आदिवासी हमारे साथ हैं. यह बात केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को जगदलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कही.
राफेल का मतलब राहुल फेल
मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दे नही है इसलिए राफेल के पीछे पड़ी है, राफेल का मतलब राहुल फेल है. चर्चा के दौरान उन्होंने राज्य में भाजपा सरकार के बीते 15 सालों में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया. उन्होंने इस दौरान विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार एक बार फिर से बनाने की भी दावा किया. चर्चा के दौरान मंत्री जावड़ेकर के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष बैदूराम कश्यप, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे समेत स्थानीय भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद थे.