Jay Ambe Supermarkets IPO: जय अंबे सुपरमार्केट्स लिमिटेड का SME IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त आकर्षण का केंद्र रहा. कंपनी ने 10 से 12 सितंबर के बीच इस इश्यू के जरिए 18.45 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था.
पहले ही दिन IPO को 1.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, दूसरे दिन यह बढ़कर 7.26 गुना तक पहुंचा और आखिरी दिन निवेशकों की भारी भीड़ उमड़ी. नतीजा यह रहा कि इश्यू को कुल मिलाकर 64.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल इनवेस्टर्स का रिस्पॉन्स सबसे ज्यादा रहा और इस कैटेगरी में यह 71.39 गुना भरा गया. वहीं, NII कैटेगरी में यह 110.24 गुना और QIB कैटेगरी में 16.79 गुना सब्सक्राइब हुआ.
Also Read This: Advance Tax Rules 2025: समय पर न चुकाने पर बढ़ सकता है भारी जुर्माना, जानें पूरी डिटेल और पेमेंट प्रोसेस

Jay Ambe Supermarkets IPO
अलॉटमेंट और लिस्टिंग शेड्यूल
IPO के शेयर अलॉटमेंट को 15 सितंबर को फाइनल कर दिया गया है.
- 16 सितंबर: निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर और रिफंड प्रोसेस.
- 17 सितंबर: कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर.
अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
इस IPO का रजिस्ट्रार MUFg Intime India Pvt Ltd है. निवेशक शेयर अलॉटमेंट की स्थिति जानने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- MUFg Intime India IPO Status Portal पर जाएं.
- ड्रॉपडाउन लिस्ट से कंपनी का नाम चुनें.
- अपना PAN, एप्लिकेशन नंबर, क्लाइंट आईडी या IFSC डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
Also Read This: घरेलू निवेशकों का रिकॉर्ड भरोसा: अगस्त में 90,000 करोड़ से ज्यादा की एंट्री, विदेशी बिकवाली के बावजूद बाजार मजबूत
GMP और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस
मार्केट विश्लेषकों के मुताबिक अनलिस्टेड मार्केट में Jay Ambe Supermarkets IPO का GMP 8 रुपये चल रहा है. यह कंपनी के कैप प्राइस से करीब 10.2% ज्यादा है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि लिस्टिंग प्राइस लगभग 86 रुपये हो सकती है, जिससे निवेशकों को शुरुआती मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
कंपनी का बिजनेस मॉडल (Jay Ambe Supermarkets IPO)
जय अंबे सुपरमार्केट्स FMCG प्रोडक्ट्स, किराना, होम डेकोर, कपड़े, खिलौने, गिफ्ट आर्टिकल्स, फुटवियर और घरेलू सामानों के रिटेल ट्रेडिंग में सक्रिय है. कंपनी अपने सिटी स्क्वायर मार्ट ब्रांड नाम से स्टोर्स संचालित करती है, जो फ्रेंचाइज़ मॉडल पर आधारित हैं.
इस मॉडल में फ्रेंचाइजी कंपनी के ब्रांड नेम का इस्तेमाल करते हुए प्रोडक्ट्स बेचते हैं और इसके बदले उन्हें वन-टाइम इनिशियल फीस तथा हर साल लाइसेंस फीस चुकानी होती है.
Also Read This: Stock Market Update 2025: भारत को 30 साल का सबसे बड़ा झटका, निवेशकों की नींद उड़ी!
कंपनी की ग्रोथ
- अगस्त 2018 में गांधीनगर (कुडासन) से पहला स्टोर शुरू किया.
- छह साल में तेजी से विस्तार करते हुए गुजरात में 17 स्टोर्स की मजबूत मौजूदगी.
- FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 42% बढ़कर 47.40 करोड़ रुपये और PAT 78% उछलकर 2.75 करोड़ रुपये पहुंच गया.
फंड का इस्तेमाल (Jay Ambe Supermarkets IPO)
कंपनी ने अपने ड्राफ्ट पेपर में बताया है कि IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से:
- नए स्टोर विस्तार,
- वर्किंग कैपिटल की जरूरतों,
- और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
Also Read This: Sensex and Nifty Opening Bell: दबाव में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, RailTel को 210 करोड़ का ऑर्डर; बैंकिंग और IT सेक्टर में तेजी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें