टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) से तलाक की खबरों के बीच एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. इस समय वो अपने तलाक को लेकर नहीं बल्की एक मिस्ट्री गर्ल को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की को-कंटेस्टेंट मायशा अय्यर (Miesha Iyer) के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से दोनों के डेटिंग की अटकलें लगने लगी हैं.

बता दें कि ये वीडियो एक कॉन्सर्ट का है. जहां जय भानुशाली (Jay Bhanushali) को मायशा अय्यर (Miesha Iyer) के पीछे खड़े देखा जा सकता है. दोनों ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने जहां सफेद रंग का अनारकली सूट पहन रखा है, तो वहीं जय ने गहरे रंग की शेरवानी पहना है. इस वीडियो में मायशा को एक मिस्ट्री गर्ल बताया गया है. इसी बीच जय की दोस्त और ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) ने उनके रिश्ते पर सफाई दिया है.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

आरती सिंह ने बताई सच्चाई

इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) ने कमेंट में कहा- ‘आप लोग कुछ भी लिखते हो… वो उसकी राखी बहन है.’ एक्ट्रेस का ऐसा कहना बिल्कुल सही है. दरअसल, रक्षाबंधन पर जय और मायशा ने भी फोटोज शेयर की थीं, जिनमें वे राखी बांधवा रहे थे. शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती होई थी, जो शो से बाहर निकलने के बाद भी कायम है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बता दें कि जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने साल 2011 में टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) से शादी किया था. इस कपल को फैंस काफी पसंद करते हैं. इस कपल के घर साल 2009 में एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने तारा रखा है. साथ ही इस कपल के दो फोस्टर किड्स भी हैं. जिनका नाम राजवीर और खुशी है.