एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) हमेशा अपने बेबाक अंदाज और पैपराजी पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में वो अपनी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के साथ एक इवेंट में गई थीं. जब वो वेन्यू पर पहुंचीं तो उन्हें फोटो क्लिक करने के लिए पैपराजी ने चारों तरफ से घेर लिया था. जिसके बाद वो काफी चिढ़ गईं और गुस्सा गई. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जया बच्चन को आया गुस्सा

बता दें कि इस इवेंट में जया बच्चन (Jaya Bachchan) को व्हाइट आउटफिट में मास्क लगाए पहुंची थीं. यहां पहुंचते ही फोटोग्राफर ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया था. अंदर जा रही जया लगातार आ रहे शोर से वो परेशान हो गई थीं. जिसके बाद वो वहां रुकीं और फोटोग्राफर्स को लुक दिया. तभी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने उनका हाथ पकड़कर आगे ले जाने लगी थीं.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

लेकिन फोटोग्राफर्स को देखकर जया बच्चन (Jaya Bachchan) को गुस्सा आया और उन्होंने कहा- ‘आप लोग फोटो लो, बदतमीजी मत करो. चुप रहो और मुंह बंद रखो, फोटो लो… खत्म. ऊपर से कमेंट करते रहते हो.’ वहीं, अब जया बच्चन (Jaya Bachchan) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ उनके गुस्सा होने पर भड़क रहे हैं.

Read More – Hema Malini से शादी करने के लिए ‘दिलावर खान’ बने थे Dharmendra …

वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन (Jaya Bachchan) को आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) में नजर आईं थीं. उसके बाद से अब तक वो किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.