दिल्ली. जया बच्चन को यादव परिवार से करीबी संबंधों का फायदा राज्यसभा सीट के तौर पर मिलने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी इस दिग्गज फिल्म अभिनेत्री को फिर से राज्यसभा भेजने के पूरे मूड में है.
दरअसल उत्तर प्रदेश में दस राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं. संख्या के मुताबिक समाजवादी पार्टी सिर्फ एक ही राज्यसभा सदस्य को अपने दम पर भेज सकती है. पार्टी में एक टिकट के लिए कई दावेदार हैं.
हमेशा अपने ऊट-पटांग बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले नरेश अग्रवाल भी राज्यसभा सीट के लिए अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं लेकिन जया बच्चन का पलड़ा फिलहाल भारी दिख रहा है. पार्टी का आलाकमान इस बार भी उनको ही राज्यसभा भेजने के मूड में है.
वैसे रेस में जयाप्रदा का नाम आगे चलने की चर्चाओं के बीच पार्टी में खींचतान शुरु हो गई है. नरेश अग्रवाल ने पार्टी में अपने पक्ष में लाबिंग तेज कर दी है. दरअसल नरेश अग्रवाल को पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव का करीबी बताया जाता रहा है. वहीं, अखिलेश उनके उल्टे सीधे बयानों से बिल्कुल भी खुश नहीं नजर आए. यही वजह है कि अखिलेश यादव जया बच्चन को तरजीह दे रहे हैं.