हिन्दी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) फिर से चर्चा में आ गई हैं. वो अपने बिहेवियर के चलते खुब सुर्खियां बटोरती हैं. हाल ही में मनोज कुमार (Manoj Kumar) की प्रेयर मीट में एक्ट्रेस ने एक फैन के साथ गलत व्यवहार किया है. जिसके लिए अब वो ट्रोल हो रही है.

बता दें कि मनोज कुमार (Manoj Kumar) की प्रेयर मीट में एक बूढ़ी महिला उनसे मिलने आईं लेकिन जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने जिस तरह महिला के साथ व्यवहार किया. लोगों को यह अंदाज जरा भी पसंद नहीं आ रहा है. व्हाइट सलवार-सूट में जया बच्चन (Jaya Bachchan) का गुस्से वाला अवतार देख यूजर्स सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
महिला पर भड़कीं जया बच्चन
सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रीन सूट में एक बुजुर्ग महिला फोटो खिंचवाने के लिए जब जया बच्चन (Jaya Bachchan) को पीछे से उनके कंधे पर थपथपाकर बुलाई तो एक्ट्रेस डर गईं, फिर पीछे मुड़ते ही उस महिला का हाथ झटक दिया. ग्रीन सूट वाली महिला के पति उन्हें कैप्चर कर रहे थे, जिस पर एक्ट्रेस भड़कती नजर आई. वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) गुस्से में महिला के पति से कुछ कह रही हैं. इसके बाद महिला और उनके पति ने उन्हें सॉरी कहा और वह वहां से निकल गए.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
हो रही हैं ट्रोल
जया बच्चन (Jaya Bachchan) का इस महिला के साथ किया गया रवैया लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स ने एक बार फिर से जया बच्चन (Jaya Bachchan) को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने कहा, “इस दुनिया में क्या हो रहा है. कितनी घमंडी है.” एक ने कहा, “बेकार औरत है.” एक यूजर ने कहा, “बुड्ढी हो गई, इसको अक्ल न आई.” एक ने कमेंट किया, “मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि उसने सचमुच उसे धक्का देकर दूर भगा दिया.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक