Video: जरूर सुने, जया किशोरी जी का जन्माष्टमी भजन

रायपुर. आज (मंगलवार) और कल (बुधवार) को देश में भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन यानी जन्माष्ठमी मनाई जा रही है. ऐसा में यदि कथावाचक जया किशोरी जी का कृष्ण भजन हो तो इसका मजा ही और बढ़ जाता है.
जया किशोरी जा का ये भजन चंद घंटे पहले ही यू-ट्यूब में अपलोड किया गया है. लेकिन इस भजन को अब तक 99 हजार लोग देख चुके है. भगवान श्री कृष्ण का ये भजन है भी उतना ही प्यारा.
यदि आपने भी अब तक भगवान श्री कृष्ण का ये भजन न सुना हो तो जरूर पूरा सुना कथा वाचक जया किशोरी जी का ये भजन और प्रभु की भक्ति में लीन हो जाएं.
जया किशोरी जी से जुड़ी ये खबरे भी जरूर पढ़े
जब जया किशोरी की छोटी बहन ने गिटार बजाकर कहा, ‘अफसोस है ये कि वो हमसे’….
Video: जीवन में बड़ा बनना है तो जया किशोरी की यह बातें याद रखना
जया किशोरी का ये भजन आपको नाचने पे कर देगा मजबूर, 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है वीडियो