नई दिल्ली. तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का 2016 में अपोलो अस्पताल में 75 दिन तक चले इलाज के दौरान करीब 6.85 करोड़ रुपये का बिल बना था. इसमें सिर्फ उनके रूम के किराए के लिए 24 लाख से अधिक रुपए खर्च हुए. वहीं भोजन और अन्य पेय पदार्थों का खर्च करीब 1.17 करोड़ रुपये आया था.

जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे न्यायाधीश ए अरुमुघस्वामी आयोग को हॉस्पिटल की तरफ से दी गई जानकारी में इसका खुलासा हुआ है. मंगलवार को यह जानकारी लीक हो गई और मीडिया के हाथ लग गई. इस जानकारी के मुताबिक 6.85 करोड़ रुपये के बिल में से दिवंगत जयललिता की पार्टी एआईडीएमके ने 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. हालांकि अभी भी 44.56 लाख रुपये बकाया है.

  • जयललिता का 75 दिन तक चले इलाज के दौरान करीब 6.85 करोड़ रुपये का बिल बना था.
  • इस दौरान सिर्फ भोजन और अन्य पेय पदार्थों का खर्च करीब 1.17 करोड़ रुपये खर्च आया था.
  • पार्टी एआईडीएमके ने 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया, अभी 44.56 लाख रुपये बकाया है.
  • जयललिता को फिजियोथेरेपी की सेवा देने वाले हॉस्पिटल को 1.29 करोड़ रुपये का भुगतान.

गौरतलब है कि तमिलनाडु की राजनीति में अम्मा के नाम से मशहूर जयललिता का 5 दिसम्बर 2016 को रात 11:30 बजे निधन हो गया था. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. हालत नाजुक होने के चलते उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट यानी सीसीयू में रखा गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था.