हाल ही में उत्तरप्रदेश के सियासी गलियारों में बड़ी उठा-पटक देखने को मिली थी. अखिलेश के करीबी और इंडिया गठबंधन में शामिल जयंत चौधरी लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो गए थे. अब RLD सुप्रीमो जयंत चौधरी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने पत्ते भी खोल दिए हैं. जयंत चौधरी ने 2 सीटों पर अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि आरएलडी को उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन कर दो लोकसभा सीटें मिली थीं. ये सीटें हैं बागपत और बिजनौर. इन दोनों सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय लोकदल ने सोमवार को जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में बागपत से राजकुमार सांगवान तो बिजनौर से चंदन चौहान को टिकट दिया है.
इसके अलावा पार्टी ने विधान परिषद की भी एक सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है. बीजेपी ने गठबंधन में एक विधान परिषद की सीट भी आरएलडी को दी है. इस पर आरएलडी ने योगेश चौधरी प्रत्याशी बनाया है. इसकी घोषणा पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर की है.
वहीं लोकसभा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने के बाद जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर लिखा, राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुँचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे!
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें