लखनऊ. राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया. इस दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी विधानसभा में साथ मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी के सहयोग से आरएलडी के कोटे से जयंत चौधरी ने अपना पर्चा भरा है.
जयंत चौधरी सपा-RLD के राज्यसभा के संयुक्त प्रत्याशी हैं. जयंत ने सम्मान देने के लिए अखिलेश यादव का धन्यवाद किया. सहयोगी दलों का भी आभार और धन्यवाद किया. राज्यसभा में यूपी के मुद्दे उठाता रहूंगा. गठबंधन मजबूती के साथ लड़ता रहा है. जयंत चौधरी ने कहा, हम सभी मजबूती के साथ आगे बढ़ते रहेंगे. किसान, नौजवान और गरीब के मुद्दे उठाएंगे. किसानों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें – चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि : अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, कहा- किसानों की राह उनके बताए रास्ते पर ही हो सकती है सुगम
जयंत चौधरी को समाजवादी पार्टी ने समर्थन दिया है. बता दें, कपिल सिब्बल, जावेद अली के बाद जयंत चौधरी का नाम राज्यसभा के लिए फाइनल किया गया है. जयंत चौधरी सपा और आरएलडी से साझा उम्मीदवार होंगे. जयंत चौधरी से पहले समाजवादी पार्टी के समर्थन से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और मोहम्मद जावेद अली ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक